उत्तराखंड : चलते वाहन पर पहाड़ से गिरे पत्थर, 6 लोगों की मौत कई लोग घायल
उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा बदरीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास हुआ है। यहां बदरीनाथ की यात्रा पर आ रहे सिख तीर्थयात्रियों से भरे टैंपो ट्रैवलर पर पहाड़ी से पत्थर गिरे।
पत्थर गिरने के कारण यात्रियों का वाहन पलट गया, जिस कारण 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और करीब आधे दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं !
पुलिस सूत्रों के अनुसार टिहरी जिले के देवप्रयाग में शनिवार दिन में करीब ढाई बजे मोहाली(पंजाब) के यात्रियों से भरा टैंपो ट्रैवलर हेमकुंड साहिब दर्शनों को जा रहा था। जैसे ही वाहन ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH58) पर तीन धारा के पास पहुंचा, तो अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर वाहन के ऊपर गिर गया, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। वाहन में कुल दस लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)