नैनीताल से फरार कैदी पेड़ से लटका मिला, हाथों में लगी हुई थी हथकड़ी, दुष्कर्म के आरोप में हुआ था गिरफ्तार
जैसा कि मिरर उत्तराखंड के द्वारा आपको खबर दी गई थी कि पिछले मंगलवार को काशीपुर से नैनीताल लाया जा रहा एक कैदी नैनीताल जिले में नैनीताल के पास दोगांव के पास पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। कैदी पर दुष्कर्म का आरोप था और उसको पोक्सो एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया था। कैदी के मामले में अदालती कार्रवाई चल रही थी। आज सोमवार को कैदी का शव एक पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है।
सवेरे जब गांव के निवासी जंगल में चारा लाने गए हुए थे तो उन्होंने एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा, शव के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। पुलिस को सूचना देने के बाद शव की पहचान फरार कैदी के रूप में कर ली गई है।
आपको बता दें कि मंगलवार को मुरादाबाद निवासी राजपाल सिंह उस वक्त फरार हो गया था जब उसको काशीपुर अदालत से नैनीताल कारागार ले जाया जा रहा था। उसके बाद नैनीताल, उधम सिंह नगर और आसपास के जिलों की पुलिस कैदी को खोज रही थी। राजपाल सिंह के उत्तर प्रदेश या नेपाल भाग जाने के कयास भी लगाए जा रहे थे। लेकिन इस सबके बीच आज सोमवार को दोगांव के जंगल में राजपाल सिंह का शव बरामद कर लिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)