उत्तराखंड के अभिलाष का अविष्कार युद्ध क्षेत्र के लिए बना वरदान, नाइजीरिया तो हुआ कायल
उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले अभिलाष प्रकाश सेमवाल ने एक ऐसी मशीन का अविष्कार किया है जो युद्ध क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। इनकी बनाई बम डिटेक्टर तकनीक युद्ध क्षेत्रों या अशांत क्षेत्रों में पहले ही बम का पता लगा लेती है । अपनी मशीन पर अभी ये सरकारी सहायता से और काम कर रहे हैं ।
इन्होंने करीब आधी दर्जन मशीनें नाइजीरिया की सरकार को दी थी, और नाइजीरिया की सरकार का कहना है कि अभिलाष की इस मशीन से उन्हें काफी मदद मिली है, इनकी मशीनों से वो तनावग्रस्त क्षेत्रों में पहले ही बम का पता लगा लेते हैं ।
अभिलाष देहरादून के ग्राफिकऐरा संस्थान में एमटेक के छात्र हैं । इससे पहले उन्होंने एक हाथ में बांधने वाले बैंड का भी अविष्कार किया है जो ड्राइवर को नींद आने या नशे में होने पर पहले ही दुर्घटना की जानकारी दे देता है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News