Uttarakhand होम क्वारंटीन में युवक की मौत से हड़कंप, जांच के लिये सेंपल लिया गया
देहरादून में होम क्वारंटीन में रह रहे एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, युवक के शव से कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है। युवक हरदोई का रहने वाला बताया जा रहा है और देहरादून के रिस्पना इलाके में रहता था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने 112 नंबर पर जानकारी दी थी कि रिस्पना इलाके में किराए में रहने वाला एक 24 वर्षीय युवक अपने कमरे में मृत पड़ा है। सूचना मिलते हैं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवक कुछ ही दिन पहले हरदोई से देहरादून आया था। 23 जून को देहरादून आने के बाद युवक होम क्वारंटीन में था, युवक का नाम शोभित बताया जा रहा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, कोरोना संक्रमण जांच के लिए युवक के सैंपल ले लिये गए हैं।
सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया है कि रात को युवक ने शराब पी थी और उसके बाद पेट में दर्द की शिकायत भी कर रहा था। मामला देहरादून के रिस्पना इलाके के नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी का है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)