Uttarakhand फर्जी दरोगा बन महिलाओं से संबंध बना रहा एक शख्स, सच्चाई जान पुलिस के भी होश उड़े
एक शख्स फर्जी दरोगा बन महिलाओं से शारीरिक संबंध बना रहा है, यहां तक कि उनसे शादी भी कर रहा है, इस व्यक्ति ने अपना नाम भी बदला हुआ है, यह जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक महिला कोतवाली में पहुंची और उसने शिकायत की है कि अपना नाम विशाल शर्मा बताने वाले एक व्यक्ति ने अपने आप को पौड़ी कोतवाली का दरोगा बताया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
व्यक्ति ने महिला को भरोसा दिया था कि वह उसके साथ शादी करेगा, कोटद्वार से सटे बिजनौर की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला ने कोतवाली में शिकायत की है कि कुछ दिनों पहले जब उसकी शादी टूट गई थी तो वह अपने रिश्तेदारों के पास कोटद्वार आ गई, कोटद्वार में उसे एक शख्स मिला जिसने अपना नाम विशाल शर्मा बताया और कहा कि वो पौड़ी की कोतवाली में दरोगा है। व्यक्ति ने महिला से कहा कि वह उससे शादी करेगा और उसके बाद वह महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा।
एक दिन जब महिला ने उससे पूछा शादी के बारे में तो व्यक्ति ने महिला को मंदिर में ले जाकर शादी कर ली और उसे कोटद्वार में ही एक किराए के कमरे में रहने के लिए कहा। व्यक्ति ने कहा कि वह कोतवाली में ड्यूटी करता है इसलिए हफ्ते में एक ही दिन आएगा। जब भी व्यक्ति महिला के कमरे में आता वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता, इसके बाद महिला गर्भवती हो गई। इस व्यक्ति ने महिला का गर्भपात भी करवा दिया, कुछ दिनों बाद महिला के जानने वालों को जब पता लगा कि व्यक्ति का नाम विशाल शर्मा नहीं बल्कि नईम है और वह कोटद्वार में ही रहता है, पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं, व्यक्ति ठेकेदारी का काम करता है, साथ ही इस महिला के परिवार वालों को पता लगा कि व्यक्ति एक और महिला को झांसे में लेकर शादी करने जा रहा है। इस महिला के साथ भी वह व्यक्ति शारीरिक संबंध बना रहा था, परिवार वालों ने जब पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की तो इस व्यक्ति ने महिला के परिवार वालों को धमकाया। लेकिन अंततः परिवार वालों और इस महिला ने हिम्मत दिखाते हुए गुरुवार देर शाम कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस को भी जब इस महिला की शिकायत मिली तो पुलिस के भी होश उड़ गए। उत्तराखंड पुलिस अब इस व्यक्ति की तलाश कर रही है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)