उत्तराखंड : स्कूल से घर आए 9वीं के छात्र की मौत, मरने से पहले साथी छात्रों पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तराखंड में एक नवीं क्लास के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, छात्र के परिवार वालों ने छात्र की मौत का कारण उसके साथी छात्रों को बताया है। छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में राउमावि अनर्सा में नवीं का छात्र अमित कुमार (15) पुत्र पूरन चंद्र निवासी सन, बुधवार को स्कूल से पहुंचा। स्कूल से घर आने के बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ी हुई थी, अस्पताल दूर होने के कारण परिजन उसे शुक्रवार को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और उसके एक पैर में फ्रैक्चर बताया। इलाज करवा कर परिजन जब अमित को घर लाए तो वो खून की उल्टियां करने लगा। परिजनों ने अमित से इस पूरी घटना के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बुधवार को जब वो स्कूल से वापस आ रहा था तो उसकी क्लास के 2 छात्रों के साथ उसका झगड़ा हो गया, छात्रों ने उसे पीटा और पहाड़ी से नीचे धक्का दे दिया। यह सब बताने के बाद अमित ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार गरीब है और उसने अपना बेटा खोया है। जांच के बाद आरोपितों को सजा और पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। वहीं इस मामले में राजस्व पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)