उत्तराखंड का लाल कुपवाड़ा में शहीद, मां-बाप का इकलौता बेटा था जवान
जम्मू और कश्मीर में उत्तराखंड के रहने वाले एक सैनिक के शहीद होने की खबर से राज्य में शोक की लहर है, मिल रही जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में लंगेट इलाके में हिमस्खलन के कारण सेना के वाहन के इसके चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए, इनमें से एक शहीद जवान राइफलमैन भीम बहादुर पुन पुत्र विजय पुन उत्तराखंड के देहरादून के विजयपुर गोपीवाला अनारवाला गांव के निवासी थे।
भीम बहादुर पुन के साथ जो दूसरा सैनिक शहीद हुआ है वो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, शहीद का नाम ग्रेनेडियर अखिलेश पटेल है। राइफलमैन भीम बहादुर पुन वर्तमान में सुबाथू (हिमाचल प्रदेश) में रहते थे। 27 वर्षीय भीम पुन(राहुल पुन) अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। उनके शहीद होने की खबर पाकर देहरादून में और उनके परिजनों में शोक की लहर है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत और दूसरे कई गणमान्य लोगों ने इस घटना पर शोक जताया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)