उत्तराखंड : एक संन्यासी का चौंकाने वाला कदम, ऑस्ट्रेलियाई महिला से रचाई शादी, कुटिया में गृहस्थी
ये खबर आपको चौंका जरूर सकती है, पर ये सच है, उत्तराखंड में धारी देवी मंदिर में एक संन्यासी ने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से शादी कर ली, हिंदुस्तान अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार तलाकशुदा आस्ट्रेलियन महिला ने श्रीनगर के प्रसिद्ध सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर में हिंदू-रीतिरिवाज से एक सन्यासी योगीराज सिद्धनाथ महाराज बर्फानीदास बाबा के साथ सात फेरे लेकर विवाह रचाया। यह शादी मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही। मंदिर के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पांडे द्वारा हिंदू-रीति रिवाज से बाबा और आस्ट्रेलियन महिला की शादी कराई गई। सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर शादी कराने पहुंची आस्ट्रेलियन महिला 40 वर्षीय जूलिया बून ने मंदिर के पुजारियों को बताया कि वह सितम्बर माह में नवरात्रे के मौके पर बदरीनाथ पहुंची थी, वहां बाबा सिद्धनाथ महाराज बर्फानीदास के साथ मुलाकात हुई थी। वह अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ यहां पहुंची थी। 6 नवम्बर से वह बाबा के घिंघराण चमोली स्थित बंद महेश्वर आश्रम में रह रही थी, जहां वह योग साधना और ब्रह्म विद्या साधना कर रही थी। उनके पुत्र द्वारा बाबा को पिता कह दिया था और वहीं से उसने बाबा के साथ शादी करने की सोची। वह 9 दिसम्बर को सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर में पहुंचे और यहां मंदिर के पुजारियों से बात कर शादी रचाई। मंदिर के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पांडे ने बताया कि आस्ट्रेलियन महिला और बाबा सिद्धनाथ महाराज बर्फानीदास की शादी हिंदू रीतिरिवाज से संपन्न कराई गई।
अखबार ने आगे बताया है कि 40वर्षीय तलाकशुदा आस्ट्रेलियन महिला जूलिया बून ने शादी करने के बाद अपना हिंदू नाम माता रिषवन रखा है। एमबीए कर चुकी जूलिया की हिंदू धर्म में अगाध श्रद्धा और विश्वास है और यही कारण है कि उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकारने के साथ अपने दोनों पुत्रों का नाम भी विद्वान और विशाल रखा है। जिसमें से पांच वर्षीय बेटा विद्वान उसके साथ शादी के दौरान भी मौजूद था।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)