Uttarakhand जिसे चाकू मारा वो निकला कोरोना संक्रमित, उसके बाद चाकूबाज सहित कई अन्य लोग दहशत में
उत्तराखंड में आपसी झगड़े में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को चाकू मार दिया, इसके बाद पूरी तरह घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में इस व्यक्ति के कोरोना सैंपल लिए गए, सैंपल में घायल में कोरोना की पुष्टि हो गई। उसके बाद हड़कंप मच गया, खबर मिलने के बाद चाकूबाज की हालत खराब हो गई, अब अदालत के आदेश पर आरोपी चाकूबाज के सैंपल भी कोरोनावायरस जांच के लिए भेज दिए हैं, उसे जेल से अस्पताल में भर्ती करवा कर आइसोलेट कर दिया गया है।
यह घटना उत्तराखंड के देहरादून के पटेलनगर कोतवाली इलाके की है, यहां आपसी झगड़े में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया, घटना हफ्ते भर पहले की है, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए, जिसमें घायल में कोरोनावायरस की पुष्टि हो गई, इसके बाद अदालत के आदेश पर अब आरोपी व्यक्ति की भी जांच की जा रही है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, आरोपी के सैंपल कोरोनावायरस जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है, पुलिसकर्मी जो आरोपी को गिरफ्तार कर रहे थे, साथ ही इतने दिन आरोपी पुलिस हिरासत में था, इस सबको देखते हुए पुलिसकर्मियों और जेल में हड़कंप मचा हुआ है। अगर आरोपी की रिपोर्ट में भी कोरोनावायरस की पुष्टि होती है तो काफी लोगों की चिंताएं बढ़ जाएंगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)