उत्तराखंड – महिला अपने प्रमाण पत्रों में बढ़ा खेलकर बनी सरकारी शिक्षिका, खुलासे के बाद सरकार भी हैरान
उत्तराखंड में एक सरकारी महिला टीचर ने सरकारी नौकरी पाने के लिए अपने प्रमाण पत्रों में ऐसा खेल कर दिया कि राज्य सरकार सहित सभी लोग हैरान परेशान हैं ! इस महिला के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट में इसकी जाति अलग है जबकि उसने नौकरी पाने के लिए अलग जाति के प्रमाण पत्र लगाए हैं । हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट में ब्राह्मण जाति दर्ज है जबकि नौकरी पाने के लिए महिला द्वारा अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र दिए गये हैं।
चमोली जिले में एक प्राइमरी शिक्षिका के शैक्षणिक अभिलेखों में गड़बड़ी सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है ।
खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार ने नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की पुष्टि की है। जिले के प्राथमिक विद्यालय मालाई, गैरसैंण में तैनात शिक्षिका चित्रा गौड़ के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों में ब्राह्मण जाति दर्ज है। वहीं नियुक्ति के दौरान शिक्षा विभाग में जमा दस्तावेजों में अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र संलग्न किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी का कहना है कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। News Source- Amarujala, Photo is representational and imaginative taken from YouTube.
(हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News