उत्तराखंड – तपस्या के लिए आया साधु भारी बर्फबारी देख कर बेहोश, एसडीआरएफ ने बचाया
उत्तराखंड के चमोली जिले में भविष्य बद्री इलाके में गुजरात से तपस्या करने कुछ दिनों पहले एक साधु पहुंचा था, उसने यहां के हनुमान मंदिर में अपनी तपस्या शुरू की, लेकिन तब से इलाके का मौसम खराब हो गया और इलाके में भारी बर्फबारी शुरू हो गई। इस भारी बर्फबारी को देख कर यह साधु बुरी तरह डर गया और इतना घबरा गया कि उसे समय-समय पर बेहोशी के दौरे पड़ने लगे । इसके बाद साधु ने गुजरात स्थित अपने आश्रम में फोन से संपर्क किया और किसी तरह से उसे यहां से निकालने के लिए कहा।
फिर साधु के आश्रम ने उत्तराखंड प्रशासन से संपर्क किया, जिसके बाद शनिवार को 15 किलोमीटर पैदल चलकर एसडीआरएफ की टीम ने साधु को भविष्य बद्री इलाके से निकाल कर जोशीमठ पहुंचाया। जोशीमठ पहुंचने पर भी यह साधु बुरी तरह डरा हुआ था, प्रशासन की ओर से उसका इलाज और उसे गुजरात पहुंचाने की व्यवस्था की गई है ।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News