उत्तराखंड : नेपाल से भारतीय वायु सीमा में अनजान हेलीकॉप्टर घुसने से हड़कंप, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर
उत्तराखंड से सटी नेपाल सीमा से भारतीय वायु क्षेत्र में एक अनजान हेलीकॉप्टर घुसने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर भारतीय वायु क्षेत्र में करीब 2 मिनट तक रहा, यह भी बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ने सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल, SSB एसएसबी कैंप के ऊपर से उड़ान भरी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह हरे रंग का हेलीकॉप्टर था, जो नेपाल आर्मी की तरह का हेलीकॉप्टर लग रहा था।
ये घटना सोमवार को शाम करीब साढ़े चार बजे की है जब एक गहरे हरे रंग का हेलीकॉप्टर नेपाल (भुजेला गांव) की ओर से चंपावत जिले के बनबसा शारदा बैराज और एसएसबी कैंप के ऊपर से करीब एक से डेढ़ मिनट के लिए गुजरता दिखा। हेलीकॉप्टर करीब तीन सौ से पांच सौ मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था। करीब एक-डेढ़ मिनट बाद हेलीकॉप्टर नेपाल की ओर चला गया। इस सिलसिले में प्रशासन की ओर से नेपाल प्रशासन से उक्त संबंध में जानकारी मांगी गई है। खुफिया तंत्र को भी जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) Cover image is representative only.