उत्तराखंड : स्कूल से घर आ रही बच्ची जंगल की आग में झुलसी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड में आजकल जगह जगह पर जंगलों में लगी हुई आग जैव संपदा और इंसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है ! एक तरफ तो इससे बेशकीमती जैव और वनस्पति संपदा को नुकसान पहुंच रहा है तो कई जगहों पर यह इंसानों और उनके आशियाने को भी नुकसान पहुंचा रही है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार उत्तराखंड में अब तक जंगलों में लगी आग में पिछले बार की अपेक्षा ज्यादा नुकसान पहुंचा है। राज्य में समय-समय पर बारिश भी हो रही है लेकिन उसके बावजूद जंगलों की आग पर काबू पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इस बीच एक घटना में स्कूल से घर आ रही एक छात्रा जंगल की आग की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई, छात्रा को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के सुतारगांव निवासी ममता भट्ट (8) चार किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय गंगोलीहाट में पढ़ती है। शुक्रवार को छुट्टी के बाद वह अन्य बच्चों के साथ घर जा रही थी। इस दौरान वह गांव के जंगल में लगी आग की चपेट में आ गई। आग से उसके हाथ, चेहरा और पैर बुरी तरह से जल गए और कपड़े बदन से चिपक गए।
इसके बाद उसके साथ के बच्चों ने गांव पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी, स्थानीय लोगों ने बच्ची को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्ची को अल्मोड़ा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है लेकिन वो 30 फीसदी झुलस चुकी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )