उत्तराखंड – पुलिस ने कर दिया था पोस्टमॉर्टम, लेकिन ये शख्स जिंदा लौट आया
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा के पिपलिया गांव में गुरुवार को एक झोपड़ी में आग लगने से वहां रहने वाले एक साधु की मौत हो गई थी, पुलिस ने झोपड़ी से निकाले गए शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया और अंतिम संस्कार भी। पुलिस ने बताया था कि यहां एक साधु रहता है जो झोपड़ी में रहता था और जलने से जिसकी मौत हो गई उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
इस साधु का नाम उमाशंकर था, लेकिन सभी लोग तब चौंक गए जब शनिवार को उमाशंकर कोतवाली पहुंच गया, उसने बताया कि अखबार में अपने मरने की खबर पढ़कर वह पुलिस के सामने आया है, साधु ने बताया कि काफी दिनों से वह पिपलिया गांव से बाहर था, अपना आधार कार्ड बनाने के लिए बलिया गया हुआ था और उसके बाद कुंभ में जाने के लिए उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के ही गदरपुर में भिक्षा मांग रहा था, अब पुलिस के सामने बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, उसने उमाशंकर समझकर जिस व्यक्ति का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार कर दिया, वह आखिर कौन था। पूरी कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है इस बात की जांच की जा रही है कि झोपड़ी में जो व्यक्ति मरा था वो कौन था।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News