उत्तराखंड : बिल्ली ने उड़ा दिए दुकानदार के 90,000 रुपये, दुकानदार सदमे में, पड़ोसी हैरान
उत्तराखंड में बिल्ली ने एक दुकानदार के 90,000 रुपये गायब कर दिए, इस घटना के बाद दुकानदार सदमे में है वहीं जिसने इस घटना के बारे में सुना वह भी काफी हैरान है। एक झटके में एक आवारा बिल्ली दुकानदार के 90,000 रुपये गायब कर गई । यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शमशेर दुकान चलाते हैं, शमशेर अपनी दुकान की बिक्री के पैसों को घर में रोजाना एक पॉलिथीन में रखकर पॉलिथीन को एक प्लास्टिक के बॉक्स में रख देते थे। जिसके चलते पॉलिथीन में 90 हजार रुपये की धनराशि जमा हो गई थी। बीती रात भी शमशेर ने पॉलिथीन में पैसे रखकर बॉक्स में रख दिए, जिसके बाद पूरा परिवार सोने चला गया, तभी रात को कहीं से एक बिल्ली उसके घर में घुस गई!
शमशेर बकरे के मीट की दुकान चलाते हैं और पॉलिथीन और रुपयों से आ रही मांस की गंध के कारण बिल्ली ने खाना का सामान समझकर पॉलिथीन को बक्से से निकाल दिया, पॉलिथीन को लेकर बिल्ली घर से बाहर निकल गई, बिल्ली ने पॉलिथीन को अपने नाखूनों से काट दिया था इसलिए सारे नोट सड़क में गिरते हुए चले गए, अंत में बिल्ली पॉलिथीन को खेत के किनारे छोड़ कर चली गई। शमशेर जब सवेरे उठा तो उसे कुछ लोगों ने सड़क पर रात को नोट गिरे होने के बारे में बताया, इस बात को जानकर जब शमशेर ने अपने थैले को देखा तो वो वहां नहीं था, तब जाकर शमशेर को सारा मामला समझ में आया। कुछ देर खोजबीन करने के बाद शमशेर का थैला फटी अवस्था में खेत के किनारे मिला, जिसमें सिर्फ 5000 रुपये सही दशा में बचे हुए थे । काफी नोटों को रात को राहगीरों ने भी उठा लिया था जिनको बिल्ली ने थैली से रास्ते में फेंक दिया, इस घटना के बाद शमशेर सदमे में है और पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है लोग काफी हैरान हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)