Uttarakhand ड्राइवर सहित नाले में बही कार, यहां उफन रहे नदी-नाले, पढ़िए अगले दो दिन के मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में रविवार देर शाम से सोमवार दोपहर तक कई इलाकों में बारिश का कहर देखा गया, चमोली में सड़क में भूस्खलन होने के कारण बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में बादल फटने की घटना के कारण काफी नुकसान हुआ है, हालांकि इसमें किसी इंसान की जान नहीं गई, देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। उधम सिंह नगर जिले में भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में कई जगह पर पानी भर गया है, सितारगंज में बाढ़ जैसे हालात नज़र आए, हरिद्वार में जलजमाव की स्थिति देखी गई तो वहीं देहरादून में भी बारिश के कारण वॉटर लॉगिंग देखी गई। इस सबके बीच देहरादून के सोमनाथ नगर इलाके में सवेरे एक ड्राइवर स्विफ्ट कार में कार सहित नाले में बह गया, रायपुर पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची, हालांकि काफी दूर तक कार के बहने के बाद ड्राइवर अपने को बचाने में सफल रहा।
इस समय राज्य की तकरीबन सभी नदियां उफान पर हैं, मैदानी इलाकों में गंगा, जमुना और शारदा नदी उफान पर हैं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन राज्य में सामान्य बारिश जारी रहेगी और उसके बाद फिर बारिश में बढ़ोतरी देखी जाएगी, इस सबको देखते हुए मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। देखिए अगले दो दिन का मौसम पूर्वानुमान…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)