उत्तराखंड : होली खेलने के बाद दोनों भाई गये थे नहाने, लेकिन एक ही जिंदा लौटा
ये दर्दनाक घटना उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा की है, यहां गुरुवार को होली खेलने के बाद दो सगे भाई अपने चचेरे भाइयों के साथ शारदा नदी में नहाने गये थे । नहाने के दौरान जब बड़े भाई को छोटे भाई ने डूबते हुए देखा तो उसने भी अपने भाई को बचाने के लिये गंगा नदी में छलांग लगा दी । दोनों भाइयों को वहां मौजूद एसएसबी के जवानों और कुछ मछुआरों ने नदी से निकाला, उसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां छोटे भाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
दरअसल स्थानीय व्यवसायी अजीत भाटिया का बड़ा बेटा जतिन भाटिया जब डूबने लगा तो बड़े भाई को डूबता देख छोटे भाई गौरव ने शारदा में छलांग लगा दी थी, अजीत को तो स्थानीय लोगों और वहां मौजूद जवानों ने सकुशल निकाल लिया लेकिन गौरव को पानी से निकालने में वक्त लग गया और वो डूब गया । बाद में जब गौरव को निकाला और उसे अस्पताल ले गये तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई, शुक्रवार को गौरव का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके अपडेट पाने के लिये नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News