बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा की ओर गिरा उत्तराखंड का जवान, परिवार ने लगाई सरकार से गुहार
उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है, कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात उत्तराखंड का एक सैनिक बर्फ में फिसल कर पाकिस्तान सीमा में चला गया है। सेना की ओर से बताया जा रहा है कि सैनिक की तलाश जारी है। परिवार में इस खबर के पहुंचने के बाद कोहराम मचा हुआ है, परिवार वालों की मांग है कि सरकार पाकिस्तान सरकार से बातचीत कर गायब सैनिक की जल्द से जल्द तलाशी करे।
अमर उजाला अखबार के अनुसार देहरादून में अंबीवाला सैनिक कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह नेगी ने वर्ष 2002 में 11 गढ़वाल राइफल्स ज्वाॅइन की थी। वह अक्तूबर में एक माह की छुट्टी बिताने देहरादून आए थे। नवंबर में लौट गए थे। वह कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीले इलाके में तैनात थे। आठ जनवरी को अचानक उनकी यूनिट से पत्नी राजेश्वरी के पास फोन आया। फोन सुनकर उनके होश उड़ गए। बताया गया कि हवलदार राजेंद्र सिंह मिसिंग हैं। उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन कहीं पता नहीं चल पा रहा है।
एक-दो दिन इंतजार करने के बाद जब यूनिट से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह ड्यूटी के दौरान बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान की सीमा में चले गए हैं। जहां से सीधे बचाव करना नामुमकिन है। फिर भी सेना के स्तर से कोशिश की जा रही है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)