Uttarakhand बारिश-आंधी से 5 लोगों की मौत, कई जगह दिन में ही अंधेरा छाया
उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बारिश और आंधी के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पहले ही भविष्यवाणी की गई थी कि राज्य में रविवार और सोमवार को अधिकतर स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, वहीं मैदानों में आंधी चल सकती है। रविवार को सवेरे और दोपहर में राज्य के कई जगहों पर बारिश हुई मैदानी इलाकों में आंधी भी चली, हरिद्वार सहित कई मैदानी इलाकों में दिन के वक्त मौसम खराब होने की वजह से अंधेरा छा गया था, राज्य के पहाड़ी इलाकों में अभी भी कई जगहों पर बारिश हो रही है। रविवार सवेरे और दिन में हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, बद्रीनाथ, केदारनाथ नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बरसात हुई है। अगले दो-तीन दिन तक राज्य में बरसात और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 और 11 मई को उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश हो सकती है।
उधम सिंह नगर में एक दीवार गिरने से मां की मौत हो गई जबकि बेटी बुरी तरह से घायल हो गई, वहीं जिले में 3 लोग बारिश और आंधी के कारण सड़क पर पेड़ गिरने से मारे गए। इसके अलावा नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गोला श्रमिकों की एक झोपड़ी पर पेड़ गिर गया, इसमें एक मजदूर की मौत हो गई। रविवार सवेरे और दिन में हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, बद्रीनाथ, केदारनाथ नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बरसात हुई है। अगले दो-तीन दिन तक राज्य में बरसात और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 और 11 मई को उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में तेज आंधी चलने की आशंका व्यक्त की गई है, राज्य के अन्य जिलों में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है। मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। खासकर पांच जिलों उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है। भारी बारिश के कारण इन जिलों में नदी और नालों में उफान आ सकता है, वहीं कई जगहों पर बादल फटने या बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)