उत्तराखंड : फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल मामला, कक्ष निरीक्षक सहित चार लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल के मामले में रुड़की में पुलिस ने एक कक्ष निरीक्षक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कक्ष निरीक्षक पर आरोप है कि उसने परीक्षा पेपर की फोटो खींचकर मुख्य आरोपी मुकेश सैनी को उपलब्ध कराई थी, जिसके बाद मुकेश सैनी ने ब्लूटूथ के माध्यम से हल किए हुए प्रश्न पत्र को को उन अभ्यर्थियों तक पहुंचाया था जिनसे उसने पास कराने के एवज में पैसे लिए थे।
एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में शामिल रहे रचित, संदीप, दिशांत निवासी खंजरपुर, रुड़की और राहुल निवासी डी. कॉलोनी आइआइटी रुड़की को गिरफ्तार किया है। आरोपित रचित भर्ती परीक्षा के समय बीएसएम इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक था। रचित ने परीक्षा शुरू होने से पहले गिरोह के साथी राहुल के मोबाइल पर प्रश्नपत्र का फोटो खींचकर उसे व्हॉट्सएप से मुख्य आरोपित मुकेश सैनी को भेजा था। गिरोह के सदस्यों ने प्रश्न पत्र को हल कर ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल से अभ्यर्थियों को नकल कराई थी। परीक्षा में नकल कराने के मामले में रुड़की और पौड़ी में दो मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित नारसन के ओजस कोचिंग संचालक मुकेश सैनी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पौड़ी पुलिस भी इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)