उत्तराखंड : ITBP भर्ती के लिए आए युवक को अधिकारियों ने मरवा डाला ? 3 जवान हंगामे के बाद गिरफ्तार
आईटीबीपी की भर्ती के लिए उत्तराखंड का एक युवक आइटीबीपी के कैंप तक पहुंचा और उसके बाद भर्ती के दौरान उसका कुछ भार्ती अधिकारियों और जवानों से झगड़ा हो गया और फिर वह लापता हो गया । परिजनों के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद उसका शव भर्ती स्थल के पास में ही मिला। इस सिलसिले में अब 3 जवानों को गिरफ्तार किया है।
मृतक युवक सूरज हल्दूचौड़ गउ नानकमत्ता का रहने वाला है। 15 अगस्त की शाम को वो घर से 34वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप हल्दूचौड़ में भर्ती होने के लिए अपने साथियों के साथ गया था। पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को सूरज दौड़ में सफल हो गया था। दौड़ के बाद टोकन जमा करने को लेकर उसका आईटीबीपी भर्ती के कुछ अधिकारियों के साथ विवाद हो गया था। विवाद के बाद से ही वह अचानक लापता हो गया। सूरज के लापता होने के बाद उसके साथियों ने पहले नानकमत्ता थाने में और उसके बाद हल्द्वानी के लालकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने भी काफी हो हंगामा किया, 18 अगस्त को सूरज का शव आइटीबीपी परिसर की झाड़ियों में सड़ी गली अवस्था में मिला । रविवार को पुलिस ने आइटीबीपी भर्ती बोर्ड के 18 अधिकारियों और जवानों से पूछताछ की। सोमवार को तीन जवानों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार जवानों को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं जवानों को रिमांड पर लेने की तैयारी भी की जा रही है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच में काफी संवेदनशीलता बरती जा रही है, वहीं आइटीबीपी में भी यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और इस पूरे मामले की सच्चाई जल्द ही सामने आने की आशा की जा रही है। Cover image is representative only.
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)