उत्तराखंड की 25 नर्सें कोरोना से संक्रमित, ठीक से देखभाल न होने का लगा आरोप
उत्तराखंड की रहने वाली 25 नर्सें कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं, ये सभी हरियाणा के एक अस्पताल में भर्ती हैं। नर्सों के संक्रमित होने की जानकारी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ट्वीट के जरिये दी है।
हरीश रावत ने बताया है कि गुड़गांव के एक अस्पताल में काम करने वाली उत्तराखंड की करीब 25 नर्स कोरोना से संक्रमित हे गई हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हरीश रावत ने उस संस्था पर भी आरोप लगाया है जहां ये नर्सें काम करती थीं। हरीश रावत ने लिखा है कि नर्सों को सीधे हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया। आज, उनके पास कपड़े बदलने को भी हैं या नहीं हैं, कोई पूछने वाला नहीं है और 3-3, 4-4 नर्सेज एक ही कमरे के अंदर रखी गई हैं। जो दूसरे की जिंदगी बचा रही थी, आज अपनी जिंदगी के लिये संघर्ष करती प्रतीत हो रही हैं, भगवान उनकी मदद करें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)