उत्तराखंड : 21 दिन क्वारंटीन को रहें तैयार, अगर आप आ रहे हैं इन शहरों से
उत्तराखंड में अब उन लोगों को 21 दिन क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ेगा, जो देश के उन 75 बड़े शहरों से राज्य में आएंगे जो कोरोनावायरस से बुरी तरह ग्रसित हैंं, इनमें दिल्ली और मुंबई भी शामिल है। राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के अनुसार देश के इन 75 बड़े शहरों से आने वालों को 7 दिन संस्थागत क्वारंटीन और 14 दिन होम क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा, इन लोगों में से जिन लोगों के सैंपल लिए जाएंगे उन्हें 10 दिन संस्थागत क्वारंटीन में रखा जाएगा, संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए पेड और सरकार के द्वारा बनाए गए फ्री क्वॉरेंटाइन सेंटर उपलब्ध होंगे। आइए अब आपको बताते हैं कि वह 75 शहर कौन से हैं जहां से आपको उत्तराखंड आने पर 21 दिन क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा….
चेन्नई, हैदराबाद, तिरुवल्लुर, कोलकाता, इंदौर, चेंगलपट्टु, साउथ ईस्ट दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, शाहदरा, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, आनंद, बनासकांठा, पंचमहल, भावनग, गांधीनगर, अरावली, मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई उपनगर, आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा), बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी (बनारस), बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली, अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर वो 75 शहर हैं।
इस सबके बीच उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर उठा है, राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या एक हजार को पार कर चुकी है, इनमें से अभी तक एक चौथाई से भी कम लोगों का इलाज हो पाया है। 90% से ज्यादा संक्रमित पिछले कुछ दिनों में जो सामने आए हैं वो दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी राज्य निवासी हैं, ऐसे में राज्य के अंदर कोरोनावायरस का संक्रमण आम लोगों में बुरी तरह ना फैले इसको रोकना राज्य के लिए एक बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)