कुमाऊं के 1400 प्रवासी गुजरात से हल्द्वानी पहुंच हुए भावुक, अपने जिलों में जाकर हो जाएंगे क्वारंटीन
कुमाऊंं के 1400 के करीब प्रवासियों को लेकर गुजरात के अहमदाबाद से हल्द्वानी के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन जैसे ही रुकी प्रवासी भावुक हो गए। लॉकडाउन के दौरान काफी परेशान रहे कुमाऊंं के विभिन्न जनपदों के ये लोग जैसे ही अपने गृह राज्य उत्तराखंड की धरती पर पहुंचे, इन्होंने चैन की सांस ली, यहां इनके स्वागत के लिए पूरा प्रशासनिक अमला तैनात था। यहां से अपने-अपने जिलों में जाकर ये लोग अब होम क्वारंटीन हो जाएंगे। इनकी स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।
अहमदाबाद से विशेष ट्रेन द्वारा लगभग 1400 यात्री यहां पहुंचे, जिसमें से अल्मोड़ा जनपद के 128, नैनीताल के 24, बागेश्वर के 226, उधमसिंह नगर के 44, पिथौरागढ के 774, चम्पावत के 194, चमोली के 01, देहरादून के 02 व पौड़ी गढवाल जनपद के 07 यात्री थे। नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि यात्रियों को उनके जनपदो में भेजने हेतु परिवहन निगम की 52 छोटी तथा बड़ी बसेंं लगाई गई हैं। इसके बाद चम्पावत, पिथौरागढ तथा जनपद उधमसिंंह नगर के यात्रियो को लालकुंंआ से सीधे राधा स्वामी सतसंग घर रूद्रपुर को भेजा गया जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। जिला प्रशासन उधमसिह नगर द्वारा इन तीन जनपदो के यात्रियो को सम्बन्धित जनपदों में भेजने की व्यवस्था की जायेगी, जबकि जनपद नैनीताल के यात्रियो को उनकी स्कैनिंंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त घरों को भेजा गया, जहां पर वो कोरेन्टीन होंगे। जबकि जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर देहरादून, चमोली तथा पौड़ी के यात्रियो को रात को हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में रोका गया और सोमवार की सुबह बसों के द्वारा इनके गंतव्य को भेजा जा रहा है।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)