उत्तराखंड ला रहे थे 120 Kg सोना, रास्ते में पकड़े गए, पुलिस और दूसरी एजेंसियों में मचा हड़कंप
एक कार में 120 किलोग्राम सोना उत्तराखंड की ओर लाया जा रहा था, जो रास्ते में उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस के साथ-साथ आयकर विभाग और दूसरी एजेंसियों में हड़कंप मच गया । फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी 109 किलोग्राम सोना पकड़े जाने की पुष्टि की है।
पुलिस सूत्रों से मिरर उतराखंड को मिली जानकारी के अनुसार ये सोना दिल्ली एयरपोर्ट से हरिद्वार की कुंदन केयर कंपनी के लिए ले जाया जा रहा था। कार में चालक, 2 सुरक्षा कर्मी व एक कैशियर था। इन लोगों से कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं, उसमें 109 किलो सोना वाहन में ले जाए जाने की बात सामने आई है। सोने की सही मात्रा की जांच पुलिस कर रही है। इस बीच कुंदन कंपनी के अधिकारियों से भी आयकर विभाग व पुलिस के आला अधिकारियों ने संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि सोना विदेश से इम्पोर्ट किया गया है। इसकी कीमत 40 करोड़ के करीब है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News