उत्तराखंड के इस शहर में आजकल है गुलदार का खौफ, लोग कम ही निकल रहे हैं घरों से बाहर
उत्तराखंड में यदा कदा शहरों में गुलदार के घूमने की घटनाएं आम हैंं लेकिन किसी शहर में गुलदार इतने घूमने लगेंं कि लोग घरों में ही कैद हो जाएं, ऐसा कम ही होता है। ऋषिकेश में आजकल कुछ ऐसे ही हालात हैं, शहर के कई इलाकों में गुलदार देखे जा रहे हैं, जिसके कारण लोगों में भय का माहौल है । लोगों ने प्रशासन से शिकायत की है, वन विभाग ने पिजरे भी लगाए हैं पर वो पकड़ में नहीं आ रहे।
शहर के लोगों का कहना है कि इंद्रानगर, नेहरूग्राम, शैल विहार, आशुतोष नगर, प्रगति विहार, बनखंडी ग्राम, गंगा नगर, सोमेश्वर नगर, रेलवे स्टेशन, सिविल और तहसील न्यायालय कॉलोनी में गुलदार देखा गया है और यह पिछले दो हफ्तों से देखे जा रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि नगर में एक ही गुलदार है या गुलदार की संख्या एक से ज्यादा है । वन विभाग ने कुछ जगहों पर पिजरे लगाए हैं लेकिन अभी तक कोई गुलदार पकड़ में नहीं आया है। इस सब के बीच लोगों की मांग है कि शहर के अंधेरे इलाकों में रात के वक्त फ्लड लाइट लगाकर रोशनी की व्यवस्था की जाए। आपको बता दें कि गुलदार का आतंक इतना है कि लोग शाम होने के बाद घरों से नहीं निकल रहे हैं।
Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे facebool Like बटन पर Click करें )
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )