एक ही दिन में सुप्रीम कोर्ट के तीन बड़े फैसले, बड़ा असर होगा इन फैसलों का
बुधवार का दिन सुप्रीम कोर्ट के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, सुप्रीम कोर्ट ने तीन महत्वपूर्ण फैसले दिये, पहले फैसले के तहत कोर्ट ने कहा है कि आधार कार्ड के कारण समाज के कमजोर और वंचित तबकों को फायदा हुआ है, आधार कार्ड का समर्थन करते हुए कोर्ट ने सरकार से जल्द डाटा सुरक्षा कानून लाने को भी कहा, कोर्ट ने कहा कि आधार से बैंक एकाउंट को जोड़ना गलत है, वहीं मोबाइल कनेक्शन में भी इसकी जरूरत नहीं है । कोर्ट ने कहा कि आधार कार्ड कानून के कुछ प्रावधानों को खत्म करने की जरूरत है ।
वहीं दूसरे फैसले के तहत एससी-एसटी वर्ग को प्रमोशन में आरक्षण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने ये राज्य सरकारों के विवेक पर छोड़ दिया है, कोर्ट ने कहा कि 2006 के नागराज फैसले की समीक्षा की जरूरत नहीं है ।
वहीं तीसरे महत्वपूर्ण फैसले में कोर्ट ने कहा कि अदालत की कार्रवाई की अब लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, कोर्ट ने कहा कि कुछ मामलों को छोड़कर ऐसा करने से न्यायिक तंत्र में पारदर्शिता आएगी।