Skip to Content

PM मोदी की ब्राजील यात्रा, ब्रिक्स सम्मेलन और विश्व नेताओं से मुलाकात अहम, PM Modi BRICS Summit in Brazil

PM मोदी की ब्राजील यात्रा, ब्रिक्स सम्मेलन और विश्व नेताओं से मुलाकात अहम, PM Modi BRICS Summit in Brazil

Closed
by November 10, 2019 News

Update …बैठक से इतर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और उनकी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। PM Modi meets russian President Putin on the sidelines of BRICS Summit.

बैठक के दौरान, मोदी ने कहा कि लगातार बैठकों ने रूस और भारत के संबंधों को मजबूत किया है। पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो से भी मुलाकात की।

इस साल ‘ Economic growth for an innovative future ‘ ब्रिक्स सम्मेलन का विषय है। रवाना से होने से पहले अपने बयान में शिखर सम्मेलन को लेकर अपने विचार साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे ‘ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर ब्रिक्स व्यापार मंच को भी संबोधित करेंगे। ब्रिक्स व्यापार परिषद के साथ-साथ न्यू डेवलपट बैंक के साथ बातचीत होगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक संबंधों के सुधार के लिए ब्रिक्स देशों के बीच अच्छा तालमेल है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर ( 11th BRICS Summit) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील में हैं, 13-14 नवंबर को पीएम शिखर सम्मेलन के साथ साथ ब्रिक्स व्यापार मंच को संबोधित करेगे और ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का विषय है- ‘उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि।

इस साल ‘ Economic growth for an innovative future ‘ ब्रिक्स सम्मेलन का विषय है। रवाना से होने से पहले अपने बयान में शिखर सम्मेलन को लेकर अपने विचार साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे ‘ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर ब्रिक्स व्यापार मंच को भी संबोधित करेंगे। ब्रिक्स व्यापार परिषद के साथ-साथ न्यू डेवलपट बैंक के साथ बातचीत होगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक संबंधों के सुधार के लिए ब्रिक्स देशों के बीच अच्छा तालमेल है।

ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग ने नए सहयोग और विकास तंत्र के निर्माण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, इससे हमारी अर्थव्यवस्था की ज़रूरतों को पूरा करने, रोज़गार के नए अवसरों को सृजित करने और लोगों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। शिखर सम्मेलन के पहले दिन, राष्ट्रपति बोल्सेनरो सदस्य देशों के नेताओं के सम्मान में रात्रि भोज आयोजित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मेज़बान राष्ट्रपति बोल्सेनरो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेता भारत-ब्राज़ील रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत बनाने के विकल्पों पर विचार करेंगे। पीएम मोदी व्यापार, रक्षा, कृषि और ऊर्जा जैसे क्षेत्र में संभावनाओं का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे। हाल ही में बैंकाक में आयोजित RCEP बैठक में भारत के मुक्त व्यापार समझौते से बाहर निकलने के बाद पीएम मोदी की इन नेताओं के साथ ये पहली बैठक होगी। सम्मेलन के दूसरे ब्रिक्स व्यापार परिषद को आयोजन होगा। 14 नवंबर को पूर्ण अधिवेशन के अलावा शीर्ष नेताओं की बंद कमरे में होने वाली बैठक में वैश्विक हालात पर चर्चा होगी। व्यापार और निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों के बीच एक ब्रिक्स समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। एक महिला व्यापार संगठन के गठन के साथ साथ I-BRICS या एक नावचार ब्रिक्स नेटवर्क को लान्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media