Republic Day 2020 : 71वांं गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मना, पूरे देश में तिरंगे का जश्न
देश आज अपना 71 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, गणतंत्र दिवस समारोहों को देखते हुए उत्तराखंड सहित पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। देश का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में राजपथ पर हुआ, गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति की बजाय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ध्वज फहराने और परेड की सलामी लेने से हुई। इस मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि थे।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat) और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ( Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya) ने राज्य वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। गणतंत्र दिवस पर देश विरोधी ताकतों की ओर से माहौल खराब करने के खुफिया इंपुट को देखते हुए उत्तराखंड से सटे नेपाल सीमा पर खासी चौकसी बरती जा रही है। पिथौरागढ़ और चंपावत जिले से सटे नेपाल सीमा पर राज्य पुलिस और एसएसबी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य के हरिद्वार उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में भी पुलिस खासी चौकसी बरत रही है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)