उत्तराखंड में शुरू हुआ भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास आतंकवाद से निपटने पर होगा जोर
भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के पास चौबटिया में शुरू हो चुका है, इस युद्ध अभ्यास का नाम युद्ध अभ्यास 2018 दिया गया है। युद्ध अभ्यास 2018 को पहली बार डिवीज़न स्तर तक बढ़ाया गया है जो भारत अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा सहयोग व संबंधों में प्रगाढ़ता का भी परिचायक है, युद्धाभ्यास से दोनों देशों के सैनिक उच्चतम कोटि की युद्ध तकनीके हासिल करेंगे, 21वीं सदी में आतंकवाद सहित विभिन्न चुनौतियों से निपटने में युद्धाभ्यास मील का पत्थर साबित होगा, भारत और अमेरिका के बीच इस तरह के युद्धाभ्यास का यह 14 वा संस्करण है । दोनों देश के ध्वज फहराकर और दोनों देशों का राष्ट्रगान गाकर इस युद्धाभ्यास की शुरुआत रविवार को की गई इस मौके पर दोनों और के सेना कमांडर मौजूद थे इस युद्ध अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के अनुभव आपस में साझा करेंगे इन अनुभव में आतंकवाद से निपटना और दूसरे क्षेत्रों का अनुभव भी शामिल होगा।
Mirror News