फौजी पति फिसलकर पाकिस्तान की ओर गिरा, फिर नहीं मिल रहा, इंतजार करती पत्नी अब अस्पताल में भर्ती
सेना की 11वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात देहरादून निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी आठ जनवरी को कश्मीर में आए बर्फीले तूफान में गुलमर्ग में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान सीमा की ओर गिर गए थे, एक महीने से सेना उनकी तलाश कर रही है, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला, इधर भूखे-प्यासे पति का इंतजार कर रही पत्नी की तबियत खराब हो गई है, उन्हें सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अब घर में बूढ़े सास, ससुर और बच्चों की देखभाल के लिए कोई नहीं है।
लापता होने के बाद सेना ने हवलदार राजेंद्र का वेतन भी रोक दिया है, दरअसल सेना में मिसिंग होने पर तब तक वेतन या पेंशन रोक दी जाती है जब तक कि फौजी के जीवित या मृत होने का पता न चले, ऐसे मामलों में मृत घोषित करने में काफी समय लगता है। राजेंद्र का परिवार अब आर्थिक तंगी भी झेल रहा है। इस सबके बीच एक महीने से गुमसुम इंतजार कर रही राजेंद्र सिंह की पत्नी राजेश्वरी देवी की तबियत बिगड़ने से परिवार की परेशानी और बढ़ गई है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)