शहीद मेजर की पत्नी को आ गया है वो पत्र, जिससे मिलेगी विभूति ढोंडियाल को सच्ची श्रद्धांजलि, देहरादून में रहता है परिवार
पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों से हुई एक मुठभेड़ में उत्तराखंड निवासी शहीद मेजर विभूति ढोंडियाल शहीद हो गए थे, आपको उनकी पत्नी नीतिका भी याद होंगी, शहीद मेजर की बहादुर पत्नी ने शहीद की अंतिम यात्रा के वक्त पूरे ढाढस से शहीद को संबोधित एक पत्र भी पढ़ा था। निकिता ने शहीद के पार्थिव शरीर के सामने पति को लिखा न सिर्फ एक पत्र पढ़ा था बल्कि अपने पति को आई लव यू विभु कहकर पूरे देश को गर्व की भावना से भर दिया था। उसी पत्नी की ओर से अब एक ऐसी खबर आ रही है जो देशवासियों को गर्व से भर देगी और पाकिस्तान के लिए घबराने वाली बात होगी।
निकिता अब सेना में अधिकारी बनने जा रही हैं, ओटीए चेन्नई से इसके लिए उनको पत्र भी आ चुका है, सेना में अधिकारी बन कर वो अपने पति को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहती हैं, और ओटीए चेन्नई से पत्र आने के बाद निकिता का यह सपना अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)