अब उत्तराखंड में भी शाहीन बाग, CAA के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे मुस्लिम महिलाएं और बच्चे
दिल्ली के शाहिन बाग की तर्ज पर उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी मुस्लिम महिलाएं और बच्चे नागरिकत कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। बुधवार को बनभूलपुरा आजाद नगर, इंदिरा नगर क्षेत्र की महिलाओं ने ताज चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इनकी मांग है कि केंद्र सरकार तुरंत CAA को वापस ले। दरअसल देश में नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली और लखनऊ के साथ-साथ कुछ अन्य शहरों में भी इसी तरह के धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। इन सभी प्रदर्शनों का केंद्र बिंदु दिल्ली का शाहीन बाग बना हुआ है, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं और बच्चे लंबे समय से धरने पर बैठे हुए हैं।
इस सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर साफ कर चुके हैं कि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा। कानून के समर्थन में बीजेपी एक जन जागरूकता अभियान भी चला रही है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि नागरिकता कानून नागरिकता देता है, किसी की नागरिकता छीनता नहीं है। दरअसल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक रूप से पीड़ित गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को देश में नागरिकता देने के लिए CAA को लाया गया, इसके बाद से ही देश में कुछ लोग और राजनीतिक दल CAA का विरोध कर रहे हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)