इस बार होली पर भी है कोरोना वायरस का खौफ, भूलकर भी न करें ये काम, चीन में हजारों की मौत, भारत में अब तक 34 मामले
कोरोना वायरस ( Coronavirus) के कारण चीन में 3000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, तकरीबन 100000 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। ईरान और इटली जैसे देशों में भी कोरोनावायरस अपना कहर बरपा रहा है, भारत की अगर बात करें तो देश में कोरोनावायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इस तरह वायरस से पीड़ितों की संख्या 34 पहुंच गई है। इनमें से दो मामले लद्दाख में सामने आए हैं। इन्होंने ईरान की यात्रा की थी। वहीं एक मामला तमिलनाडु का है जिसने ओमान की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोनावायरस से उत्पन्न स्थिति और विभिन्न मंत्रालयों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। देश की जल, थल और वायु तीनों सीमाओं पर चौकसी बरती जा रही है, चीन और दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है, वहीं आपको बता दें कि इस बार होली में भी Coronavirus का खौफ रहेगा। दरअसल भारत में होली के दौरान काफी चाइनीज रंगों का इस्तेमाल किया जाता है और सोशल मीडिया में इस तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि इस बार होली में चीनी रंगों से बचें। आइए आपको बताते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है….
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि वैसे तो कोरोनावायरस मनुष्य से मनुष्य में फैलता है, लेकिन तब भी एहतियात के तौर पर होली के दौरान लोगों को चाइनीस रंगों से परहेज करना चाहिए। उधर उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है, नेपाल और भारत दोनों ओर के अधिकारी आने जाने वालों की कड़ी जांच कर रहे हैं, देश के हवाई अड्डों पर भी बाहर से आने वालों की कड़ी जांच की जा रही है, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरी तरह मुस्तैद किया जा रहा है। (क्लिक करें और पढ़ें क्या कोरोना वायरस दुश्मन के लिए तैयार चीन का जैविक हथियार था, जो अनियंत्रित हो उठा)अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)