हिमालय में भारतीय सेना का सामना हुआ विशाल हिममानव से ? तस्वीरों में देखें
भारतीय सेना ने अपने ट्विटर के माध्यम से एक सनसनीखेज खुलासा किया है, सेना का कहना है कि उसके एक पर्वतारोहण दल ने नेपाल के हिमालय में विशाल हिममानव येति के पैरों के निशान देखे हैं । सेना ने इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं ।
भारतीय सेना ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा है कि उनके पर्वतारोहण अभियान दल ने 9 अप्रैल को मकाबू बेस कैंप के करीब 32×15 इंच वाले रहस्यमयी हिममानव ‘येती’ के पैरों के निशान देखे हैं। इससे पहले यह मायावी स्नोमैन केवल मकालू-बरुन नैशनल पार्क में देखा गया था।
आपको बता दें कि सेना का ये दल इस इलाके में पर्वतारोहण अभियान के दौरान गया था ।
आपको बता दें कि दशकों से ये कहानियां बताई जाती रही हैं कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विशाल हिममानव होता है, जिसको आजतक किसी ने नहीं देखा, पर इसके पैरों के निशान दिखते रहते हैं । हालांकि अभी तक हुए शोध के अनुसार ये बताया जाता है कि ये एक भालू के पैर के निशान होते हैं जो भूरे और सफेद भालू का मिश्रण होता है ।
( उत्तराखंड के नंबर एक न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News