उत्तराखंड में सास-ससुर ने की बहू की शादी, बेटी की तरह किया विदा
उत्तराखंड के देहरादून में आज एक परिवार ने अपनी विधवा बहू की शादी कर समाज में एक नया उदाहरण पेश किया। ये कहानी देहरादून के बालावाला क्षेत्र की है जहां विजय चंद और कमला ने अपने बेटे संदीप की शादी सन 2014 में कविता से की थी, लेकिन परिवार को मिली खुशियां कुछ ही दिन टिक सकी। 2015 में संदीप का एक सड़क हादसे में निधन हो गया, उसके बाद नाते-रिश्तेदारों और दूसरे लोगों की कई बातों के बावजूद कविता इस परिवार में एक बेटी की तरह रही। 1 दिन विजय चंद ने ठाना कि वो कविता की शादी अपनी बेटी की तरह करवाएंगे और उन्होंने कविता के लिए लड़का ढूंढना शुरू कर दिया। कुछ दिनों की खोजबीन के बाद उन्हें लड़का भी मिल गया, ऋषिकेश का एक परिवार अपने बेटे की शादी कविता के साथ करने के लिए तैयार हो गया और इसके बाद विजय चंद और कमला ने कविता को अपनी बेटी की तरह घर से विदा किया। विजय चंद और कमला के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है और स्थानीय मीडिया में भी इसे जमकर सराहा जा रहा है।
Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे फेसबुक पेज को LIKE या Follow करें )
( आप भी अपने विभिन्न विषयों पर आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )