उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी और देश-विदेश की दूसरी बड़ी खबरें
1 उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, चारधाम वाले इलाकों में तीन फीट तक बर्फ गिर चुकी है । चमोली से लेकर पिथौरागढ़ जिले तक की ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। पंचाचूली से लेकर चौखंबा और नंदादेवी पर्वत तक लगातार बर्फबारी हो रही है । वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है , जिसके कारण उत्तरी और मध्य भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं । जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सीज़न की पहली बर्फबारी हुई , जिसके कारण कई हिस्सों में फंसे पर्यटकों को बचाने के लिए बचाव दल उतारने पड़े ।
2 दिल्ली में साधु संतों की ओर से आयोजित धर्म संसद के दूसरे और आखिरी दिन एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से अपील की गई कि सरकार राम मंदिर बनाने के लिए या तो अध्यादेश लाए या कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर बनाना सुनिश्चित करे।
3 जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के खुदपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आंतकी ढेर हो गए । दरअसल आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने शोपियां में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था । मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है ।
4 छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई है । पांच नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिन 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है वहां नामांकन जमा करने के आखिरी दिन तक उम्मीदवारों ने दो हजार छह सौ से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं ।
5 उत्तरप्रदेश के बरेली में एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक किशोरी से गैंगरेप की खबर है, बताया जा रहा है कि अस्पताल में काम कर रहे पांच लोगों ने बलात्कार किया, जिसमें से एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
6 दिल्ली के पास ग्रेटर नौएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल के आतंकवादी संगठन में शामिल होने के बाद अब उसके परिवार ने उससे घर वापस आने की अपील की है । एहतेशाम दिल्ली से गायब हो गया था ।
7 पाकिस्तान सरकार ने इस्लामी कट्टरपंथियों को आशिया बीबी की रिहाई के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी है और उसका नाम उड़ान निषेध सूची में डाल दिया है, जिससे वह देश से बाहर नहीं जा सकती । दरअसल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने ईश-निंदा के आरोप झेल रही बीबी को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था, जिसका पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है ।
8 नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर उसने कड़े आर्थिक प्रतिबंध नहीं हटाए तो देश अपनी पुरानी परमाणु नीति यानी परमाणु हथियार बनाने की तरफ लौट जाएगा।
9 उत्तराखंड की बीजेपी की सियासत में मी-टू अभियान के कारण भूचाल आया हुआ है, भाजपा के एक पदाधिकारी पर पार्टी की ही एक कार्यकर्ता ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, ये पदाधिकारी संघ का प्रचारक भी है हालाकि आरोप के बाद प्रदेश भाजपा ने इस व्यक्ति को उसके पार्टी पद से हटा दिया है ।
10 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तराखंड के दून मेडिकल कॉलेज के माइक्रोलॉजी विभाग में स्वाइल फ्लू की जांच के लिए लैब खोलने को मंजूरी दे दी है ।
Editorial Panel, Mirror News
Photo Credit- ITBP
( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें )
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )