देश को मिले 347 जांबाज अफसर, 26 उत्तराखंड से, अमित शाह का बंगाल कूच और दूसरी बड़ी खबरें
8 December 2018
1 देहरादून में इंडियन मिलिट्री अकादमी, IMA में पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 347 जांबाज अधिकारी मिल गए हैं, इसके अलावा 80 विदेशी केडेट्स को भी यहां प्रशिक्षण के बाद पास आउट किया गया है। पासिंग आउट परेड की सलामी भारतीय सेना के उप प्रमुख देवराज अंबू ने ली। पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के भी 26 युवा सैन्य अधिकारी बन गये हैंं। सबसे ज्यादा यूपी से 53, हरियाणा से 51 और बिहार से 36 केडेट भी इसमें शामिल हैंं।
2 जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई, यह बस लोराम से पुंछ जा रही थी।
3 सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त उत्तरी सेंन्य कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर शुरुआती खुशियां स्वाभाविक हैंं, लेकिन इसका लगातार प्रचार करना ठीक नहीं है।
4 उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो तस्करों को गोली लगने से वह घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , वहीं बुलंदशहर हिंसा में कथित रूप से शामिल बताए जा रहे जीतू फौजी को सेना ने पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया, सैन्य अधिकारी उसे लेकर खुद जम्मू से बुलंदशहर आ रहे हैं।
5 सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के और उनके सहयोगियों के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है, वहीं रॉबर्ट वाड्रा की ओर से कहा गया है कि यह सब चुनावी राजनीति के कारण हो रहा है। कांग्रेस ने इसे बदले की भावना से किया जा रहा है काम बताया।
6 दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी गंभीर श्रेणी में आ गया है, हवा की गति कम होने के कारण अगले 2 दिन भी इस इलाके में प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए हानिकारक बना रहेगा।
7 पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा रोके जाने से नाराज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बंगाल का दौरा कर रहे हैं, शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी राज्य में बीजेपी के मजबूत होने से घबराए हुए हैं।
8 तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने उत्पादन में कमी करने का फैसला किया है, जिसका फर्क कच्चे तेल की कीमतों में पढ़ रहा है और इसके बढ़ने से अब भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो जाएंगे।
9 उत्तराखंड में रामनगर में हैदराबाद में स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से खजाने की खोज कर रही है. दरअसल हेलीकॉप्टर में मौजूद यंत्र से रामनगर के नजदीक की कई जगहों पर सर्वे कर जमीन के नीचे महंगी धातु और खनिज पदार्थों का पता लगा रही है।
10 उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया है, सत्र में दो विधेयक पास किए गए और सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया गया।
Mirror News
(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)