उत्तराखंड में शहीदों के आश्रितों को नौकरी, देशभर में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक और दूसरी बड़ी खबरें
1 गुरुवार देर शाम अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना के पास दौला नगरखान से धारी गांव आ रहा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। इस पिकअप वाहन में एक बारात के बाराती मौजूद थे।
2 उत्तराखंड में अब सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी, उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए एक नियमावली तैयार की है और विभिन्न जिलों में समूह ग और घ के कुछ पद भी सृजित किए हैं।
3 कांग्रेस में काफी जद्दोजहद के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम तय कर दिया गया है, ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीछे छोड़ कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री और सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री होंगे। छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस कोई फैसला नहीं कर पाई है ।
4 केंद्र सरकार ने देश भर में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है, दरअसल दिल्ली और मद्रास हाई कोर्ट ने दवाओं की ऑनलाइन बिक्री से होने वाले नुकसान को देखते हुए इस पर रोक लगाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद सरकार ने पूरे देश में यह फैसला लागू कर दिया है।
5 सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे की सीबीआई जांच करने की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है , दरअसल कांग्रेस सहित विपक्ष के कई दल सरकार पर राफेल विमान सौदा में घोटाले का आरोप लगा रहे थे।
6 श्री लंका के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना द्वारा देश की संसद को भंग करने के फैसले को अवैध ठहराया है। दरअसल 26 अक्टूबर को सिरीसेना ने रानिल व्रिकमसिंघे को हटाकर उनकी जगह महिंदा राजपक्षे को देश का प्रधानमंत्री बना दिया था। इसके बाद सिरीसेना ने संसद को भंग कर दिया था और 5 जनवरी को चुनाव कराने की घोषणा की थी।
Mirror News
(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)