उत्तराखंड की निकिता राणा ने चीन में दिखाया दम, देश का नाम किया रोशन
ये कहानी निकिता राणा की है, टेहरी के चंबा जिले की रहने वाली निकिता ने सिर्फ 19 साल की उम्र में चीन में वो करके दिखाया जिससे ना सिर्फ उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ बल्कि भारत का भी नाम रोशन हुआ। निकिता राणा चीन में हुए मिस एशिया अवॉर्ड 2018 में पहले 10 प्रतिभागियों में रहींं।
ये प्रतियोगिता इसी महीने 23 नवंबर को आयोजित की गई थी, प्रतियोगिता चीन के शहर शंघाई मे हुई। टेहरी के चंबा में पली-बढ़ी निकिता ने इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया और वो देहरादून में ही इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्र में काम कर रही थींं, तभी चंडीगढ़ की एक कंपनी के ऑडिशन में निकिता का सेलेक्शन हो गया और इस कंपनी ने निकिता को ग्रूम किया और फिर फैशन और सुंदरता की इस दुनिया में आगे बढ़ाया।
इस तरह निकिता ने मिस एशिया 2018 में हिस्सा लिया और वहां पर वो पहले 10 प्रतिभागियों मेंं रहींं, इस प्रतियोगिता में कुल 25 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
चंबा के रहने वाले रिटायर्ड एसएसबी अधिकारी धूम सिंह राणा और सुमित्रा राणा की सबसे बड़ी बेटी निकिता ने अपनी इस सफलता के लिए अपने मां-बाप के आशीर्वाद को सबसे बड़ा बताया और अब निकिता मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश कर चुकी हैं और उनके सामने फैशन और मॉडलिंग से जुड़े ढेर सारे असाइनमेंट हैं। निकिता की इस सफलता पर न सिर्फ उत्तराखंड को गर्व है बल्कि पूरे देश को निकिता पर नाज है।
Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे फेसबुक पेज को LIKE या Follow करें )
( आप भी अपने विभिन्न विषयों पर आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )