सोनिया गांधी के गढ़ में मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा इनकी हरकतों से पाकिस्तान में तालियां बजती हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचकर कांग्रेस पर जमकर हमले किए, रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को न तो जवानों की फिक्र है और न ही किसानों की । मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया गया और उनकी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम कर रही है।
राफेल मुद्दे पर सफाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कारगिल के युद्ध के बाद वायु सेना ने देश को आधुनिक विमानों की जरूरत बताई थी, 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, उन्होंने राफेल का सौदा नहीं होने दिया। मोदी ने कहा कि इस समय एक पक्ष सरकार का है जो देश की सुरक्षा को मजबूत करना चाहती है और दूसरा पक्ष उनका है जो देश को कमजोर करना चाहते हैं और कांंग्रेस इन्हीं लोगों के साथ खड़ी है, यहां के नेता बोलते हैं तो पाकिस्तान में ताली बजती है। कांग्रेस के लिए सब झूठे हैं सेना, सुप्रीम कोर्ट और सभी, वह किसी भी तरह मोदी पर दाग लगाना चाहती है लेकिन इसके लिए देश की सुरक्षा को ताक पर क्यों रख रही है। मोदी ने कहा कि सच को ऋंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ चाहे जितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती।
Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे facebook Like बटन पर Click करें )
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )