पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल का उद्घाटन और कह दी ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लम्बे रेल-सड़क पुल बोगीबील का उद्घाटन किया। मोदी ने एशिया के इस दूसरे सबसे लंबे पुल पर पहली यात्री रेलगाड़ी भी रवाना की। चार दशमलव नौ किलोमीटर लम्बे इस पुल के लोअर डेक पर दो लाइन की रेल पटरी और टॉप डेक पर तीन लेन की सड़क है। इस पुल के बनने से असम के तिनसुकिया से अरूणाचल प्रदेश के नाहरलगुन कस्बे तक की रेलयात्रा में लगने वाले समय में 10 घंटे से अधिक की कमी आने का दावा किया जा रहा है, इस पुल की आधारशिला 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने रखी थी और इसका निर्माण कार्य 2002 में अटल सरकार में शुरू किया गया था।
मोदी ने कहा कि पिछले चार साढ़े चार साल से हमारी सरकार जहां एक तरफ गरीब को अधिकार दिला रही है वहीं कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रही है, चार साल पहले कोई नहीं सोच सकता था, कि हेलीकॉप्टर घोटाले का सबसे बड़ा राजदार भारत आ पाएगा। लेकिन इस राजदार को भारत लाने का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है।
Mirror News