दिल्ली-एनसीआर के इंदिरापुरम में उत्तराखंड संस्कृति मेले महाकौथिग की तैयारी, सेट भी होगा विशेष
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में उत्तराखंड की लोक संस्कृति और वहां की भाषा साहित्य को बढ़ावा देने के लिए हर बार की तरह इस बार भी महाकोथिक मेले का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन 21 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच इंदिरापुरम के रामलीला मैदान में होगा, दिल्ली एनसीआर में रहने वाले उत्तराखंड समाज के लोगों के लिए यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण होता है। आयोजन की तैयारी के लिए आठवें माहकोथिक की केंद्रीय सभा की बैठक दिल्ली के गढ़वाल भवन में हुई इस बैठक में 300 से ज्यादा उत्तराखंड के लोगों ने हिस्सा लिया।
संयोजक राजेंद्र चौहान ने बताया इस बार मेले की थीम जागेश्वर धाम पर है और मुख्य सेट भी इसी धाम होगा और मेले में नरेंद्र नेगी से लेकर कल्पना चौहान तक उत्तराखंड के कलाकार हिस्सा लेंगे। केंद्रीय बैठक में अध्यक्ष जगत रावत के अलावा अनिल राणा, मीना भंडारी महेंद्र पुंडीर और हनसा अरोला मौजूद थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News
(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )