Skip to Content

सिख धर्म के अनुयायियों को बड़ा तोहफा, तीर्थयात्रा अब होगी आसान

सिख धर्म के अनुयायियों को बड़ा तोहफा, तीर्थयात्रा अब होगी आसान

Be First!
by November 26, 2018 News

26 November 2018

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत से हर साल सैंकड़ों की संख्या में सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान की यात्रा पर जाते हैं, इसका कारण पाकिस्तान में सिख धर्म के प्रवर्तक गुरुनानकजी जन्म स्थान ननकाना साहिब का होना और पाकिस्तानी पंजाब के नोरावल जिले में गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर का होना है । दरबार साहिब करतारपुर तक सिख तीर्थयात्री आराम से जा सकें, इसके लिए केन्द्र सरकार ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में डेरा बाबा नानक – करतारपुर साहिब रोड गलियारा बनाने को मंजूरी दे दी । ये गलियारा पाकिस्तान की सीमा तक बनाया जाएगा, वहीं पाकिस्तान सरकार ने भी अपने यहां दरबार साहिब से लेकर भारत सीमा तक रोड गलियारे को बनाने को मंजूरी दे दी । भारत की ओर से ये मंजूरी अगले वर्ष गुरुनानक देवजी की 550वीं जयंती के सिलसिले में और गुरुनानकजी को सच्ची श्रद्धांजलि के तौर पर दी गई है।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर जिले के मान गांव में डेरा बाबा नानक – करतारपुर साहिब रोड गलियारे की आधारशिला रखी । इससे श्रद्धालु पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे बसे करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब जा सकेंगे । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मौजूद थे।

Mirror News

(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like या Follow करें)

( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media