भारत बना और ताकतवर, कर दिया है चीन को पस्त करने वाली इस घातक मिसाइल का परीक्षण
भारत ने देश में निर्मित अंतर महाद्विपीय प्रक्षेपास्त्र अग्नि-5 का सोमवार अब्दुल कलाम द्वीप के चांदीपुर अंतरिम परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया, यह परमाणु तथा परम्परागत दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है । स्वदेश में ही विकसित ये मिसाइल सतह से सतह पर मार करती है और इसे भारत ने ही विकसित किया है । इस मिसाइल में डेढ़ टन विस्फोटक ले जाया जा सकता है और ये 5 से 8 हजार किलोमीटर तक मार कर सकती है, इसे चीन को ध्यान में रख कर बनाया गया है और इस तरह की मिसाइल वाले चुनिंदा देशों में भारत शामिल है जिनमें अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस शामिल हैं ।
इस मिसाइल का पहला परीक्षण 2012 में किया गया था और तब से इसमें लगातार सुधार किये जा रहे हैं, सोमवार को मिसाइल का सातवां परीक्षण था, जिसमें मिसाइल ने हिंद महासागर में मौजूद निशाने पर अचूक निशाना साधा।
Mirror News
(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)