पीएम मोदी की विश्व नेताओं से मुलाकात, उत्तराखंड में बड़े भूकंप की चेतावनी और दूसरी बड़ी खबरें
1 December 2018
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना में जी-20 बैठक से इतर ब्रिक्स नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक में कहा कि अब वक्त आ गया है कि जी-20 में विकासशील देशों के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए । मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और कहा कि यह साल भारत और चीन के संबंधों के लिए अच्छा रहा और उन्हें आशा है कि आने वाला साल की अच्छा रहेगा । प्रधानमंत्री मोदी ने भारत, रूस और चीन की अनौपचारिक बैठक में भी हिस्सा लिया।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच में त्रिपक्षीय बातचीत भी हुई!प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी ने ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे से भी मुलाकात की ।
2 तेल कंपनियों ने आम जनता को भारी राहत देते हुए गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत ₹133 कम कर दी गई है जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये 52 पैसे की कटौती की गई है ।
3 दिल्ली में अपनी विभिन्न मांगों के लिए एकत्र हुए किसानों की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी पहुंचे। इन नेताओं ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों की हितेषी होने और किसान विरोधी होने का आरोप लगाया।
4 कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने हैदराबाद में कहा कि राहुल गांधी उनके कैप्टन है और उन्हीं के कहने पर वो पाकिस्तान गए थे , दरअसल सिद्दू से पूछा गया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मना करने के बावजूद वो क्यों करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए थे ।
5 सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को जमीन लेने के लिए लोन देने वाली कंपनी को मिली आयकर राहत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर विभाग पर शिकंजा कसा है, इस मामले में आयकर विभाग के कुछ पुराने अधिकारियों से पूछताछ भी हो सकती है। मामले को लेकर जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला किया तो वहींं रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि चुनाव को लेकर यह मामला गरमाया जा रहा है ।
6 सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकती और भारत के साथ रहने के लिए पाकिस्तान को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनना होगा , दरअसल इमरान खान ने कहा था कि बातचीत के लिए भारत एक कदम बढ़ाए तो वो 2 कदम बढ़ाएंगे ।
7 एक जियोलॉजिकल जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार भारतीय शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि हिमालय क्षेत्र में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है ,शोध के अनुसार भूकंप उत्तराखंड में आ सकता है और इसकी तीव्रता 8.7 हो सकती है।
8 रूसी सेना द्वारा तीन यूक्रेनी पोत जब्त करने के बाद G 20 बैठक के इतर पुतिन ने प्रतिबंध और व्यापार संरक्षणवाद की निंदा की, इसे स्पष्ट तौर पर अमेरिका पर हमला माना जा रहा है , वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्यूनस आयर्स में पुतिन के साथ अपनी निर्धारित बैठक टाल दी है।
9 उत्तराखंड में सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 18 वर्ष तक के किशोरों का उपचार एम्स ऋषिकेश में मुफ्त हो सकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार ने एम्स ऋषिकेश से मुफ्त उपचार का अनुबंध किया है।
10 उत्तराखंड के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का संचालन जल्द ही सेना संभाल सकती है, शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत और सेनाध्यक्ष बिपिन रावत की मुलाकात में इसके लिए जल्द ही एक एमओयू करने पर सहमति बनी है ।
(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे फेसबुक पेज को LIKE या Follow करें )
( आप भी अपने विभिन्न विषयों पर आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )