पीएम मोदी का नए साल में पहला इंटरव्यू, दिए कई जवाब बैकफुट पर विपक्ष
नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला इंटरव्यू न्यूज़ एजेंसी ANI को दिया है, इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैंं और कई विषयों पर उन्होंने सवालों के जवाब दिए । राम मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अदालत में राम मंदिर की सुनवाई में कांग्रेस ने बाधा डाली और न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने तक अध्यादेश नहीं लाया जाएगा । अध्यादेश उसी सूरत में लाया जाएगा जब न्यायिक प्रक्रिया पूरी हो जाए । सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें जारी रहने पर पीएम मोदी ने कहा, यह सोचना गलत है कि पाकिस्तान एक बार की सर्जिकल स्ट्राइक से सुधर जाएगा , उसमें अभी वक्त लगेगा। नोट बंदी को लेकर के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी ओर से गैर बैंक नकदी और काले धन को खत्म करने के लिए पहले से ही चेतावनी दी जा रही थी, लेकिन लोगों को लगा कि मोदी ऐसे कड़े कदम नहीं उठाएगा। इसीलिए कुछ ही लोगों ने खुद से अपने जमा धन का खुलासा किया ।
तीन राज्यों में मिली हार पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसी को बहुमत नहीं मिला है वहीं मोदी लहर को लेकर उन्होंने कहा कि 2014 में भी कुछ लोग मानते थे कि मोदी मैजिक नहीं है लेकिन वह झूठा साबित हुआ । कांग्रेस पर सबसे तगड़ा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा यह एक तथ्य है कि जो परिवार को पहले मानते हैं, जिन्होंने 4 पीढ़ियों तक देश चलाया, जो जमानत पर बाहर है और वो भी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में, यह एक बड़ी बात है। जो लोग उनकी सेवा में हैं वे इन बातों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू के ठीक बाद कांग्रेस ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राफेल, स्मार्ट सिटी, कालाधन वापस लाने और गंगा की सफाई जैसे दस मुद्दे भी गिनाए। साथ ही पूछा कि उन वादों का क्या हुआ, जिसे लेकर वह अच्छे दिन लाने की बात करते थे।
Mirror News