उत्तराखंड का सबसे बड़ा अस्पताल खुद बीमार है, हालात बहुत खराब हैंं
देहरादून: प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति का सबसे बड़ा उदाहरण इनदिनों दून अस्पताल है. अस्पताल से लापरवाही और अनियमिताओं के कई मामले सामने आ चुके हैं. फिर चाहें वह प्रसुति द्वारा फर्श पर नवजात को जन्म देने का मामला हो या फिर अस्पताल में कंधे पर लाश ले जाने का हो ।
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के हालात ये हैं कि सुविधा न मिलने से महिला शौचालय में बच्चे को जन्म दे देती है और उसकी मृत्यु भी हो जाती है. स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है तब भी यहां के हालत खराब हैं. हाल ही में एक महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया था और उसकी मृत्यु भी हो गई थी. जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने खुद जाकर अस्पताल का निरीक्षण किया था. साथ ही स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने आला अधिकारियों को सचिवालय भी तलब किया है।
दून महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. मीनाक्षी जोशी ने बताया कि वो केवल नाम की सीएमएस हैं. उनके पास कोई अधिकार नहीं है. इसलिए वो कोई जवाब नहीं दे सकती हैं. फिर भी अस्पताल में जल्द सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
साभार – ntinews.com
(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )