जनरल रावत की पाक को चेतावनी, कहा 300 आतंकी बैठे हैं घुसपैठ की फिराक में
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली में आयोजित सेना के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीमा पार पाकिस्तान की ओर से करीब 300 आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान सीमा पर मौजूद हैं । रावत ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को तुरंत हिंसा और बंदूक छोड़ देनी चाहिए क्योंकि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते । रावत ने कहा कि तालिबान मामले की तुलना जम्मू-कश्मीर से बिल्कुल नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारी शर्तों पर ही बातचीत होगी।
थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आगे कहा कि सेना ने चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला है और चिंता की कोई बात नहीं है, वहीं जम्मू कश्मीर में स्थिति को और सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति के लिए हम केवल माध्यम हैं। अफगानिस्तान में तालिबान से अमेरिका और रूस की बातचीत पर जनरल रावत ने कहा कि अफगानिस्तान में हमारे हित हैं और हम इससे अलग नहीं हो सकते।
Mirror News