पढ़िये, क्या भगत सिंह कोश्यारी को हो गया कोरोना, खबर फैलने के बाद क्या कहा महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है, उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने अपने को सेल्फ आइसोलेशन में भी नहीं रखा है, कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सावधानी बरतते हुए वह अपने काम को कर रहे हैं।
यह बयान भगत सिंह कोश्यारी ने मीडिया में आ रही कुछ रिपोर्ट के बाद दिया है, जिसमें यह आशंका जताई जा रही थी कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। मीडिया में आ रही रिपोर्ट का खंडन करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने बयान दिया है कि उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया जो नेगेटिव आया, वो सेल्फ आइसोलेशन में भी नहीं हैं, उन्होंने बयान में कहा कि वह पूरी सावधानी बरत रहे हैं, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करते हुए वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।
दरअसल महाराष्ट्र उन राज्यों में से है जहां कोरोना संक्रमण की दर काफी बढ़ गई है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मीडिया के एक हिस्से में खबर आ रही थी कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि कोश्यारी की ओर से जारी बयान में ऐसे सभी कयासों का खंडन कर दिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)